छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम आसमान पर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, CM विष्णुदेव साय को लिखा पत्र

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर, 04 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ में सीमेंट की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में लोगों को अपने घर के निर्माण में परेशानी हो रही है। दरअसल कंपनियों ने दाम 10 रुपये से 15 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं और अब थोक सीमेंट 280-290 रुपये प्रति बैग मिल रहा है।

इससे नाराज सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीमेंट के 🙏रेटa बढ़ने पर कड़ी आपत्ति जताई है। बृजमोहन अग्रवाल ने सीमेंट के बढ़ते दाम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। इस पत्र में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीमेंट के रेटों को काम करने की मांग की है।

आम आदमी पर बढ़ रहा बोझ- बृजमोहन अग्रवाल

सीमेंट के दाम बढ़ने से सांसद बृजमोहन अग्रवाल नाराज हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सीमेंट कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को भी पत्र भेजा है। बृजमोहन अग्रवाल का आरोप है कि सीमेंट कंपनियां मनमाने ढंग से बार-बार कीमतें बढ़ा रही हैं, जिससे आम आदमी पर बोझ बढ़ रहा है। कंपनियों ने दाम 10 रुपये से 15 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं और अब थोक सीमेंट 280-290 रुपये प्रति बैग मिल रहा है।

 

 

सीमेंट की कीमतों में अचानक हुई वृद्धि

छत्तीसगढ़ में सीमेंट की कीमतें अचानक 40-50 रुपये प्रति बैग बढ़ गई हैं, जिससे राज्य की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, सरकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना पर असर पड़ा है। पहले 260 रुपये प्रति बैग बिकने वाली सीमेंट की कीमत अब 310 रुपये हो गई है, जबकि सरकारी योजनाओं के लिए इसे घटाकर 250 रुपये कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी से गरीबों के लिए घर बनाना मुश्किल हो रहा है।

पढ़ें   देश के गृह मंत्री के फर्जी विडियो बनाकर कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का मामला : उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन  ने कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार से जनता को राहत देने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की अपील की है, जैसा कि सितंबर में आखिरी बार मूल्य वृद्धि के मामले में हुआ था। सांसद ने सीमेंट के दाम को लेकर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखा है। इस पत्र में सांसद ने प्रदेश में बढ़ाए गए सीमेंट के रेट को वापस कम करने की मांग की है।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *