अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

नारायणपुर, 06 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हुआ था। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में शनिवार शाम को हुई मुठभेड़ के बाद रविवार को चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। इलाके में जारी अभियान के दौरान सोमवार को एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

मारे गए नक्सलियों की नहीं हो पाई पहचान

 

 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शुरू किए गए इस अभियान में चार जिलों नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान शामिल थे। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) के पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर शामिल हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एके-47 राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) समेत स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। तीन जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था।

Share
पढ़ें   नेपाल पर जीत या ड्रा से भी भारत पहुंच जाएगा सुपर-4 में, कुछ ऐसा बन रहा है गणित; PAK से फिर भिड़ंत के आसार

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *