बीजापुर, 06 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों से भरी गाड़ी IED की चपेट में आ गई, जिससे गाड़ी ब्लास्ट हो गई । जानकारी के मुताबिक इस बड़ी घटना के कई जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं ।
दरअसल, माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ी को उड़ाया है। जिसमें 8 जवान वीरगति को प्राप्त होने की खबर है। वहीं एक वहां चालक भी वीरगति को प्राप्त हो गया । बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो वाहन को नक्सलियों ने उड़ा है, जिसमें 8 जवान सवार थे। सभी एसटीएफ के जवान बताये जा रहे हैं।
बस्तर रेंज के IG के मुताबिक दंतेवाड़ा/ नारायणपुर/Bijapur के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। दिनांक 06.01.2025 को लगभग 14ः15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास अज्ञात माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया जिसमें Dantewada DRG 08 जवान & one driver total 09 के वीरगति को प्राप्त होने की सूचना है।