प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर सूबे के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है । धर्मांतरण को लेकर मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार सख्त है ।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कहा कि धर्मांतरण, मतांतरण बाद में राष्ट्रांतरण का रूप लेता है ।
श्याम बिहारी जायसवाल ने बंटेंगे तो कटेंगे की तर्ज पर कहा कि हिंदू हिंदुस्तान में जब जब बंटे तो मुगलों और अंग्रेजों ने राज किया है । श्याम बिहारी ने कहा कि इस पर कड़ा कानून आना चाहिए, धर्म विरासत पर मिलती है, यह किसी की अर्जित की गई सम्मति नहीं है ।