रायपुर, 09 जनवरी 2025| इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पदाधिकारियों ने आज स्वास्थ्य मंत्री से सौजन्य भेंट की। इस बैठक में IMA के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी, उपाध्यक्ष डॉ. केतन शाह और सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव शामिल थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने का आश्वासन दिया।
IMA के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा
IMA की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 16 जनवरी को आयोजित होगा। यह आयोजन IMA परिसर में होगा, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मंत्री ने IMA की अभूतपूर्व सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और डॉक्टर्स की चिंताओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
IMA भवन निर्माण पर चर्चा
बैठक में IMA भवन के निर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। मंत्री ने भवन निर्माण को तेज़ी से पूरा करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस परियोजना के लिए समाज के विभिन्न वर्गों और चिकित्सकों से सहयोग राशि मिलना शुरू हो चुकी है, जिससे वरिष्ठ चिकित्सकों का सपना जल्द साकार होने की उम्मीद है।
आयुष्मान भारत योजना और अन्य मुद्दे
आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों के लंबित भुगतान को शीघ्र निपटाने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की बात कही गई। इसके अलावा, निजी अस्पतालों को पर्यावरण मंडल और अग्निशमन विभाग से हो रही असुविधाओं को भी दूर करने का आश्वासन दिया गया।
इस मुलाकात में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र शुक्ला, डॉ. अखिलेश दूबे, डॉ. किशोर सिन्हा सहित कई प्रमुख चिकित्सक उपस्थित रहे।