16 Apr 2025, Wed
Breaking

आज की बड़ी खबरें : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान CG के दौरे पर, देंगे बड़ी सौगात…CM किसान सम्मेलन में होंगे शामिल…डिप्टी CM अरुण साव इंडियन वॉटर वर्क एसोसिएशन के अधिवेशन का करेंगे शुभारंभ…हिन्दू संगठन करेंगे SP कार्यालय का घेराव…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 जनवरी 2025

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे दुर्ग जिले के नगपुरा में सुबह 11 बजे होने वाले मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे।

 

वहीं रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री का वितरण, उत्कृष्ट काम करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को पुरुस्कृत, व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि देंगे। इसके अलावा स्वच्छाग्राही स्वच्छता समूह का सम्मान एवं स्वच्छता किट का वितरण, समूहों को बैंक लिंकेज एवं डेमो चेक वितरण, ड्रोन दीदीयों को प्रशस्ति पत्र वितरण, लखपती दीदी को प्रशस्ति पत्र और स्वामित्व योजना अधिकार अभिलेख का वितरण करेंगे।

कुंभ मेले के लिए भेज रहे दो ट्रक सब्जियां

छग युवा प्रगतिशील किसान संगठन ने किसान मेला का आयोजन किया है । किसान मेला में किसानों की तरफ से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए दो ट्रक सब्जियां भी हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी ।

शिवराज के दौरे का शेड्यूल

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान 10 जनवरी को सुबह 8.45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे । इसके बाद हेलीकाप्टर से 12 बजे ग्राम नगपुरा पहुंचकर जैन मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे । इसके बाद आत्मानंद स्कूल नगपुरा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे । यहां से हेलीकाप्टर के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री 3.05 बजे मिनी स्टेडियम कुम्हारी पहुंचेंगे । यहां पर आयोजित किसान मेला कार्यक्रम में वे शामिल होंगे. इसके बाद कृषि मंत्री शिवराज शाम 4.25 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय बस्तर और राजनांदगांव जिले के दौर पर...मंत्री टंकराम वर्मा BJP कार्यालय में सुनेंगे कार्यकर्ताओं के साथ आम जन की समस्याएं...पंचायत के साथ नगरीय निकाय चुनाव होने पर कल लग सकती है कैबिनेट में मुहर...पढ़ें आज की बड़ी खबरें

CM का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट तक स्टील कांक्लेव 2.0 में शामिल होंगे । इसके बाद नगपुरा और कुम्हारी के कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के साथ रहेंगे । देर शाम रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ इंडेन एलपीजी डिस्ट्रिब्यूशन एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

डिप्टी CM करेंगे शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 10 जनवरी को सवेरे दस बजे इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन (IWWA) के 57वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ को दूसरी बार इसकी मेजबानी मिली है। राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट के पास स्थित जैनम मानस भवन में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक इसका आयोजन किया गया है।

इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन के 57वें वार्षिक अधिवेशन में देशभर के जाने माने 400 जल विशेषज्ञ और अनुभवी इंजीनियर शामिल होंगे। इस बार का अधिवेशन जल-360 डिग्री की थीम पर आयोजित है। अधिवेशन में जल, अपशिष्ट जल उपचार और सतत प्रबंधन में नवीन टेक्नोलॉजी को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा। अधिवेशन का समापन 12 जनवरी को होगा।

हिंदू संगठनों का आज रायपुर SP कार्यालय का घेराव

सर्व हिन्दू पंचायत के बैनर तले आज हिंदू संगठन SP कार्यालय का घेराव करेंगे । दरअसल, कल मोमिन पारा में बड़ी मात्रा में गौ मांस पकड़ाया था, जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव दोपहर 12 बजे किया जाएगा ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed