रायपुर, 10 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए कराए जाएंगे। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
आज आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) में सभी जिलों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। चुनाव प्रक्रिया में मेयर, अध्यक्ष और पार्षद के पदों के लिए मतदान EVM के माध्यम से होगा।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि EVM से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में प्रशिक्षण और व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इससे चुनाव प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम होने की उम्मीद है।