प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 जनवरी 2025| राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर वरिष्ठ नेता विष्णु देव साय ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि यह न केवल सनातन आस्था, बल्कि सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है।
विष्णु देव साय ने सख्त संदेश देते हुए कहा, “गौमाता की तस्करी और बिक्री करने वाले सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। प्रदेश में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।”
इस मामले को लेकर समाज में आक्रोश देखा जा रहा है, और लोग ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।