प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 जनवरी 2025
रायपुर के मोमिनपारा में गौ माता की हत्या कर मांस बेचने की घटना को लेकर सर्व हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। हिंदू समाज ने इस घटना के विरोध में सोमवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया।
सर्व हिंदू पंचायत ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गौ माता हिंदू समाज की आस्था का प्रतीक हैं, और इस प्रकार की घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू समाज ने प्रशासन से गौ तस्करी और हत्या की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण लगाने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने गुर तस्करों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस घटना ने रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।