खड़गवां में पत्रकार के परिवार का त्रिपल मर्डर: जमीन विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने कुल्हाड़ी से की हत्या, 20 लोग हिरासत में, पुलिस ने शुरू की जांच

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest सरगुजा सम्भाग

खड़गवां, 11 जनवरी 2025| पत्रकार के परिवार की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्रकार के परिवार के लोगों ने ही कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। अब इस ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की है। जहां जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के मां, पिता और भाई हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच जारी है। वहीं पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले ली है। अब पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करेगी।

जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।

 

 

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार DFO के ऊपर लगा कमीशनखोरी का आरोप : भुगतान जारी करने के एवज में 20 फीसदी पैसा मांगने का आरोप, PCCF ने 15 दिनों में जांच करने दिया आदेश

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *