अमेरिका से फेलोशिप पूरी कर लौटे वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. वरुण शर्मा: रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल में लेज़र और रोबोटिक सर्जरी से दे रहे सेवाएं, प्रोस्टेट और किडनी के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ्य विशेष

रायपुर, 13 जनवरी 2025|वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर वरुण शर्मा अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर के प्रसिद्ध माउंट साइनाई मेडिकल सेण्टर से प्रोस्टेट कैंसर में अध्ययन के पश्चात वापस आ गए हैं, वह रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे हैं, उनकी विशेषज्ञता लेज़र सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, लेप्रोस्कोपी, ट्रांसप्लांट और प्रोस्टेट सम्बन्धी बिमारियों के इलाज में है।

डॉक्टर वरुण शर्मा नई तकनीक जैसे लेजर सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में निपुण हैं। इससे मरीजों को जल्दी आराम मिलता है और दर्द भी कम होता है।

डॉक्टर शर्मा का कहना है कि “मैं वापस आकर रायपुर के लोगों की सेवा करने के लिए उत्साहित हूं। एम एम आई नारायणा अस्पताल मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए जाना जाता है और मैं यहां रायपुर के लोगों को इलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहता हूँ।”

 

 

यह रायपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। उनके अनुभव और विशेषज्ञता से किडनी, प्रोस्टेट और यूरिन संबंधी बीमारियों के इलाज की सुविधाएँ और मजबूत होगी।

डॉक्टर वरुण शर्मा एक जाने-माने यूरोलॉजिस्ट (मूत्र रोग विशेषज्ञ) हैं। उन्होंने अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रिया सहित विश्व के कई प्रसिद्ध संस्थानों में प्रोस्टेट तथा किडनी कैंसर, रोबोटिक सर्जरी, लैपरोस्कोपी सर्जरी, लेज़र सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट में दक्षता प्राप्त की है। वह एम एम आई नारायणा अस्पताल में फुल-टाइम सर्जन के रूप में काम कर रहे हैं। उनका ओपीडी सोमवार से शनिवार तक चलता है। 50 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों को प्रोस्टेट की समस्या होने पर गुरुवार को उनसे मुफ्त में सलाह ली जा सकती है।

पढ़ें   'गोधन न्याय योजना' ने बदली जिंदगी : गोबर संग्रहण और वर्मी कंपोस्ट से महिला समूह ने कमाए 93 लाख रुपये, समूह की प्रीति टोप्पो बोली : "CM से बातचीत करने के बाद मन में विश्वास बढ़ा और काम अच्छे से कर पाएं"

अस्पताल के बारे में

एन एच एम एम आई अस्पताल रायपुर का एक जाना माना अस्पताल है, जहां हर तरह की बीमारियों का इलाज होता है। यह अस्पताल मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए जाना जाता है।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *