रायगढ़ में दोहरे हत्याकांड से सनसनी: बुजुर्ग भाई-बहन की निर्मम हत्या, संदिग्ध सीसीटीवी में कैद, पुलिस की जांच तेज

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

रायगढ़, 13 जनवरी 2025|कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। बीती रात 12:30 बजे के करीब दो बुजुर्ग भाई-बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान सीताराम जायसवाल (70) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68) के रूप में हुई है। महिला की लाश घर के बाहर गली में पड़ी मिली, जबकि सीताराम का शव घर के अंदर मिला। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा
हत्या की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया। किसी भी बाहरी व्यक्ति या मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। घटनास्थल पर आईपीएस आकाश शुक्ला खुद जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध, पहचान अब तक मुश्किल
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रात के समय दो संदिग्धों के फुटेज मिले हैं, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। इलाके के लोग इस घटना से दहशत में हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या में दो लोगों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

 

 

पढ़ें   कल मनाया गया धन्यवादी पर्व, यूथ रैली 2 और क्रिसमस रैली 17 दिसंबर को

पूरे शहर में गूंज रही है वारदात की चर्चा
इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतनी बेरहमी से हत्या किस वजह से की गई। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या शहर की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर हो गई है कि अपराधी इतनी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाएं?

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *