बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी: पामेड़ के काउरगुट्टा जंगल में माओवादियों का 4 किग्रा IED बरामद, मौके पर ही नष्ट

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग

बीजापुर, 13 जनवरी 2025: सुरक्षा बलों ने माओवादियों की साजिश को नाकाम कर बड़ी सफलता हासिल की। पामेड़ थाना क्षेत्र के काउरगुट्टा जंगल में 4 किलोग्राम वजन का आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 151 बटालियन की टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी पर थी। इस दौरान काउरगुट्टा-जिडपल्ली मार्ग पर जवानों को यह विस्फोटक उपकरण मिला। माओवादियों ने इसे पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर स्विच सिस्टम के माध्यम से लगाया था।

सीआरपीएफ 151 की बीडी टीम ने सतर्कता और सूझबूझ दिखाते हुए मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। इस कार्रवाई ने एक बार फिर माओवादियों की नापाक योजनाओं को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बल क्षेत्र में लगातार सतर्कता बरत रहे हैं।

 

 

Share
पढ़ें   बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : राज्य प्रशासनिक सेवा के 76ASP अफसरों का हुआ तबादला, अभिषेक माहेश्वरी को भेजा गया सुकमा, देखें लिस्ट

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *