14 Apr 2025, Mon 3:35:13 PM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय जशपुर और बलरामपुर जिले को देंगे बड़ी सौगात…तातापानी महोत्सव की होगी शुरुआत…राज्य युवा महोत्सव का अंतिम दिन…CGPSC मामले में अब तक 7 गिरफ्तार…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर और बलरामपुर जिले को बड़ी सौगात देने वाले हैं । आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आज जशपुर जिले के पमशाला में अखिल भारतीय कंवर समाज के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ होगा। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नंद कुमार साय करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस अवसर पर जशपुर जिले को 87. करोड़ 31 लाख 98 हजार रूपए के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 85 करोड़ रूपए की लागत वाले 483 कार्याें का भूमिपूजन एवं 2.23 करोड़ की लागत से निर्मित 24 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को भी 167.25 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 124.10 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 134 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और 43.14 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 58 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं।

 

तातापानी महोत्सव की होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तीन दिवसीय भव्य तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ होगा।

तातापानी महोत्सव संक्रांति परब के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक उद्धेश्वरी पैकरा एवं शकुन्तला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम, उपाध्यक्ष राधा देवी सिंह देव, जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा एवं शारदा देवी सिंह विशिष्ठ अतिथि होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी गायिका गरिमा दिवाकर एवं उनकी टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

पढ़ें   किसानों के लिए राहत भरी खबर : किसानों को मिलेगा अब गंगरेल बांध का पानी, संसदीय सचिव शकुंतला साहू के प्रयास से कसडोल विधानसभा के कृषकों की दूर होगी सिंचाई की समस्या

तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में किसान संगोष्ठी एवं पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन होगा। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत 15 जनवरी को बॉलीवुड के कम्पोजर एवं सिंगर मिथुन एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा ट्राईबल फैशन वॉक की प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव का समापन 16 जनवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में संध्या 4 बजे होगा। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुरी अभिनेत्री एवं गायिका अक्षरा सिंह, स्कूली छात्र-छात्राओं और इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भिलाई द्वारा कार्यक्रमों की प्र्रस्तुति दी जाएगी।

गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

राज्य युवा महोत्सव का समापन आज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य युवा महोत्सव का समापन आज होगा । कवि कुमार विश्वास आज अपनी कविता से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे ।

CGPSC मामले में CBI का बड़ा एक्शन

कांग्रेस सरकार में हुए CGPSC भर्ती गड़बड़ी मामले में CBI की टीम ने अभी तक 7 आरोपियों को पकड़ा है । इनमें से 5 आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया । सभी को 15 जनवरी तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया है । इस मामले में गिरफ्तार श्रवण कुमार गोयल और टामन सोनवानी की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर 15 को पेश होंगे । इसी दिन इन 5 आरोपियों को भी पेश किया जाएगा । इसके बाद सभी की एक ही पेशी डेट चलेगी, क्योंकि सभी की गिरफ्तारी एक ही अपराध में दर्ज FIR में हुई है ।

पढ़ें   CM विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल: समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की 6 साल से लंबित मांग 24 घंटे के अंदर हुई पूरी

सीबीआई ने CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नीतेश सोनवानी, साहिल सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को कल कोर्ट में पेश किया । तत्कालीन डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को भी पेश किया गया, जहां सभी को 15 जनवरी तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया ।

आपको बता दें कि टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नीतेश सोनवानी का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है वहीं साहिल सोनवानी का DSP के पोस्ट पर सलेक्शन हुआ है । इसके अलावा बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार दोनों का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed