28 May 2025, Wed 10:53:41 AM
Breaking

कोंडागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जंगल में नक्सलियों का डंप ढूंढा, 14 बंदूकें, 14 टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री बरामद

कोंडागांव, 14 जनवरी 2025| कोंडागांव पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के छिपाए गए हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

थाना पुंगारपाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने 12 जनवरी को तुमड़ीवाल जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान टीम को नक्सलियों का डंप मिला, जहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

डंप से बरामद सामग्री

  • 14 भरमार बंदूक
  • 14 टिफिन बम
  • 2 कुकर
  • नक्सली साहित्य
  • दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री

पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। अधिकारियों ने कहा कि यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने में मददगार साबित होगी।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल तीन मई को करेंगे छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस का शुभारंभ, उच्च शिक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed