सरगुजा, 14 जनवरी 2025| सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र के ग्राम तेंदूघाट में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब के नशे में विवाद के बाद विष्णु दास नामक युवक ने अपनी भाभी मानकुंवर की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे देवर-भाभी
42 वर्षीय मानकुंवर पिछले छह महीनों से अपने देवर विष्णु दास के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वह अपने पति देवचंद दास से अलग हो चुकी थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। 12 जनवरी की रात भी शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद विष्णु ने मानकुंवर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सुबह खून से सनी लाश मिली
13 जनवरी की सुबह महिला के दूसरे देवर सिया दास ने घर में मानकुंवर की खून से लथपथ लाश देखी। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी विष्णु दास की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।