रायपुर, 14 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सरकार जहां एक तरफ आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार वालों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की बात कही है । सीएम ने कहा कि मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी बीजापुर में होगा ।
आपको बताते चलें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है साथ ही मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई के साथ उसके PWD के ठेके वाले लाइसेंस को निलंबित करने के साथ उसको मिले सभी ठेके को रद्द कर चुकी है ।