9 May 2025, Fri 2:28:00 PM
Breaking

छत्तीसगढ़: रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और जूनागढ़ जाने वाली कई ट्रेनें 16 से 19 जनवरी तक रद्द, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते बड़ा कदम

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने आगामी 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और जूनागढ़ जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह फैसला रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और नए प्रोजेक्ट्स के चलते लिया गया है। इन कार्यों में गर्डर की लॉन्चिंग और ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक शामिल हैं, जिसके कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

 

रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों की सूची

16 जनवरी
68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल
68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल

16 और 17 जनवरी
68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल

17 जनवरी
68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल

18 जनवरी
58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल

19 जनवरी
58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल
58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल

यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था

रेलवे द्वारा किए गए इस रद्दीकरण के बाद यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन का सहारा लेना होगा। उन्हें बस या अन्य सार्वजनिक यातायात का उपयोग करना पड़ेगा। फिलहाल, रद्द ट्रेनों के लिए कोई पुनर्निर्धारित योजना जारी नहीं की गई है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये काम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत जरूरी थे, और यात्रीगण को इस असुविधा के लिए खेद है। ट्रेनों का परिचालन 20 जनवरी से सामान्य होने की संभावना है।

Share
पढ़ें   विकसित भारत के निर्माण में हो विद्यार्थियों  की भूमिका: मुख्यमंत्री साय

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed