भाटापारा, 14 जनवरी 2025| भाटापारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18.860 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झांसी (उत्तर प्रदेश) के मउरानीपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कहरी निवासी जगदीश वर्मा के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल और थाना भाटापारा शहर पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्किट हाउस भाटापारा के पास से आरोपी को पकड़ा। आरोपी के पास से 18.860 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1,88,060 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 40/2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 20B के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।