15 May 2025, Thu 11:15:46 PM
Breaking

केंद्र सरकार का बड़ा कदम: आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली 16 जनवरी 2025

नए साल में केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें वेतन आयोग का एलान कर दिया। केंद्र सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनधारकों के पेंशन में इजाफा होगा। लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 8वें वेतन आयोग के गठन का फैसला लिया गया। 7वें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसका कार्यकाल 2026 में समाप्त होगा। वैष्णव ने आगे कहा कि आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।

Share
पढ़ें   सारंगढ़ : राज्योत्सव समारोह की तैयारियों के दौरान खेलभाटा स्टेडियम में करंट लगने से सरकारी शिक्षक की मौत, प्रशासनिक लापरवाही को लेकर उठे सवाल

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed