11 May 2025, Sun 8:54:18 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : BJP के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान आज…भगवा रंग में रंगा बीजेपी प्रदेश कार्यालय…नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बड़ी बैठक…श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन देंगे श्रमिकों को बड़ी सौगात…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान आज हो जाएगी साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी भी हो जाएगी । वैसे यह साफ हो गया है कि अगले प्रदेश अध्यक्ष फिर से एक बार किरण सिंह देव ही बनने जा रहे हैं ।  दरअसल, कल नामांकन प्रक्रिया में सिर्फ एक ही फॉर्म भरा गया है और वह फॉर्म किरण सिंह देव का है ।  पर्यवेक्षक विनोद तावड़े भी कल देर शाम रायपुर पहुंच चुके हैं । आज भाजपा कार्यालय में कई बैठकों का दौरा भी है ।

 

बड़े कार्यक्रम की तैयारी

भाजपा का प्रदेश कार्यालय पूरी तरह से भगवा रंग में रंग गया है । नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम के ऐलान के साथ बड़े जश्न की भी तैयारी की गई है ।

चुनाव आयोग की बड़ी बैठक आज

चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग ने आज बैठक बुलायी है। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए कलेक्टरों की बैठक 17 जनवरी को 3.30 बजे से नया रायपुर में होगी। चुनाव आयोग की 17 जनवरी को बुलायी गयी बैठक के बाद किसी भी दिन आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। आपको बता दें कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले 15 जनवरी को ही होना था, लेकिन उसे 18 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया। इस बीच कलेक्टर व जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है।

पूरी संभावन है कि 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच किसी भी दिन आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। निर्वाचन आयोग की तरफ से जो बैठक के संदर्भ में पत्र जारी किया गया है, उसमें भी उल्लेख है कि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जाना है। स्पष्ट है कि जनवरी में आचार संहिता और फरवरी में चुनाव संपन्न कराया जायेगा।

पढ़ें   मोबाइल एप्स के जरिए मतदाताओं तक पहुंच रही है निर्वाचन संबंधी हर जानकारी

श्रम मंत्री देंगे बड़ी सौगात

श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज शाम 4 बजे अपने शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा प्रदेश के 75 हजार 543 श्रमिक परिवारों को 28.41 करोड़ की राशि के सामग्री एवं अन्य सहायता राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के श्रमवीरों को आर्थिक मदद एवं उन्हें संबल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मंडल द्वारा 42 हजार 071 निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए 5 करोड़ 54 लाख 38 हजार रूपए की राशि के निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी वितरित की जाएगी। इसी तरह 2351 श्रमिकों को मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 4 करोड़ 70 लाख 20 हजार रूपए, 62 श्रमिकों को मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना अंतर्गत 93 हजार, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 39 श्रमिकों को 39 लाख रूपए तथा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के 1 श्रमिक को 20 हजार रूपए की सहायता राशि वितरित करेंगे।

इस तरह मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 210 श्रमिकों को 2 करोड़ 14 लाख रूपए, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत 500 श्रमिकों को 59 लाख 24 हजार, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 3928 श्रमिकों को 7 करोड़ 85 लाख 60 हजार रूपए तथा मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के 22 हजार 337 श्रमिकों को 4 करोड़ 51 लाख 25 हजार रूपए की सहायता राशि का भुगतान करेंगे।

पढ़ें   CM के प्रदेश दौरे से पहले बड़ी बैठक : तमाम विभागों के सचिवों से CM भूपेश बघेल की बड़ी बैठक, 14 अप्रैल के बाद प्रदेश के हर विधानसभा का दौरा करेंगे CM

इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के 1800 श्रमिकों को 62 लाख 26 हजार रूपए की सहायता राशि का भुगतान करेंगे। मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना अंतर्गत 734 श्रमिकों को एक करोड़ 46 लाख 80 हजार, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत 1482 श्रमिक परिवारों को 54 लाख 90 हजार रूपए तथा मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत 28 श्रमिक परिवारों को 2 लाख 21 हजार रूपए की सहायता राशि का लाभ देंगे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed