स्पोर्ट्स डेस्क, 17 जनवरी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होना है । कल दोपहर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे ।
चैंपियंस ट्रॉफी में जहां मोहम्मद शमी की वापसी सम्भव है वहीं सूर्य कुमार यादव को टीम में शामिल किए जाने की संभावना काफी कम है । दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दुबई और पाकिस्तान के तीन शहरों में होना है । हालांकि, भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे ।
भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को मैच होगा । भारत अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा । प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा ।
भारत के संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविन्द्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ।