बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 12 माओवादियों सहित 5 महिला नक्सली के शव बरामद, भारी हथियार और माओवादी सामग्री जब्त

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग

बीजापुर, 17 जनवरी 2024

बीजापुर जिले के दक्षिण बस्तर के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में गुरुवार सुबह से रुक-रुकर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं. सभी मारे गए नक्सलियों को बरामद कर जवान जिला मुख्यालय पहुंच गए हैं. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्रवाई की जा रही है. वहीं मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादियों के PLGA बटालियन नंबर 01 और CRC कंपनी के सदस्य जंगलों और पहाड़ियों में भाग गए.

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने माओवादियों के कैंप को ध्वस्त किया और भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री बरामद की. बरामद किए गए हथियारों में दो 303 रायफल, एक 12 बोर रायफल, एक 315 बोर रायफल, 1 बटालियन टेक्टिनकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉन्चर और 3 बीजीएल लॉन्चर शामिल हैं. इसके अलावा औजार बनाने के उपकरण, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य भी बरामद किए गए.

 

 

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुदंरराज पी ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना पामेड़, उसूर, बासागुड़ा के सरहदी क्षेत्रों के तुमरेल, सिगमपल्ली, पुजारीकांकेर, मलेमपेंटा के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान 16 जनवरी की सुबह 09:00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाकर 5 महिला समेत 12 हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार, सामग्री सहित बरामद किया.

पढ़ें   CG में अब तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा : तहसीलदारों की मांग पर शासन ने लिया संज्ञान, कलेक्टर्स को दिए सुरक्षा हेतु निर्देश, संलग्नीकरण होगा खत्म

16 दिनों 25 हार्डकोर नक्सली ढेर
आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियानों में मिली सफलता को आगे बढ़ाते हुए, वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग के अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रतिबंधित और गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के खिलाफ प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनके परिणामस्वरूप पिछले 16 दिनों में कुल 25 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *