प्रमोद मिश्रा
कटगी/बलौदाबाजार, 18 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छांछी में लगभग 30 लाख के नकदी और सामान की चोरी का मामला पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि 12 घंटे के भीतर ही चोरों ने कसडोल में ही दो और घरों में चोरी का प्रयास कर डाला ।
एक तरफ पूरा पुलिस अमला छांछी के चोरों की खोजबीन में व्यस्त था वहीं दूसरी तरफ दो और घरों के ताला तोड़कर चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है ।
दरअसल, नगर पंचायत कसडोल के वार्ड क्रमांक 01 रामजानकी नगर के दो घरों के ताले टूटने की जानकारी सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार यहां चोर ने सुने मकान को निशाना बनाया है ।
पूरा मामला देर रात्रि 2: 30 बजे का बताया जा रहा है, इधर एक घर के ताला तोड़ते हुये सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद भी हो गया है ।
छांछी में चोरी हुई कार कटगी में मिली
बड़े दुकानदार के यहां ग्राम छांछी में हुई चोरी हुई क्रेटा कार कल देर रात ग्राम कटगी में मिली है । छांछी से चोरों ने 8 लाख नकद समेत लगभग 9 लाख के जेवर और एक क्रेटा कार को पार किया था । कार मिलने से जल्द ही चोरों के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है ।
कटगी में चोरी का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा
ग्राम पंचायत कटगी में भी चोरी का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है । यहां चोरी, डकैती, मर्डर, चैन स्नेचिंग, लूट की घटना घटित हो चुकी है । कटगी में एक बात हमेशा चर्चा का विषय रहता है कि यहां के चोर पकड़े नहीं जाते ।
चोरों के पकड़े जाने में ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब
कटगी में चोरी, लूट, डकैती की घटनाएं तो हुई है लेकिन चोरों को पकड़ पाने में पुलिस को उतनी कामयाबी नहीं मिली जितनी पुलिस से उम्मीद की जाती है। अगर बात लूट की करें तो 09 अप्रैल 2024 को बंदूक की नोक पर दो बदमाशों ने 20 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था ।। घटना दिनदहाड़े दोपहर 3 बजे की थी । इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट था कि दो आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस मामले का सरगना अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है ।
इससे पहले भी 13 मई 2022 को कटगी शराब दुकान में 80 हजार कीमत की शराब चोरी हो गई थी, लेकिन इसके भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ।
मामला यहीं नहीं थमता है कटगी से लगे झबड़ी गांव में एक सरकारी शिक्षक भुनेश्वर वर्मा के यहां 29 और 30 जुलाई 2023 के दरमियानी रात को सरकारी शिक्षक के घर में चोरी की घटना घटी थी । शिक्षक के घर से चोरों ने तकरीबन 4 लाख का माल गायब कर दिया था । इस मामले में भी पुलिस अब तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है, ऐसे में सवाल खड़े हो रहा है कि अगर ऐसी चोरियां होती रहे और पुलिस के हाथ खाली रहे तो फिर पुलिस के ऊपर आम लोगों का विश्वास कैसे बढ़ेगा?
पीड़ित भुनेश्वर वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मैं 25 जुलाई को प्रदीप वर्मा पिता हरिशचंद्र वर्मा, ग्राम झबड़ी को घर का देखरेख करने बोलकर अपने परिवार पत्नी निर्मला वर्मा एवं दो बेटे सुमीत वर्मा और सुजल वर्मा के साथ जगन्नाथपुरी गया था । वहां से दिनांक 30 जुलाई के शाम 5 बजकर 45 मिनट पर वापस अपने घर गांव ग्राम झबड़ी आया तो देखा मकान का ताला टुटा हुआ है और मकान अन्दर सामान बिखरा हुआ है, अन्दर में सोना चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम 25,000/- रूपये रखा हुआ है जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।
कटगी में चोरी की कुछ ऐसी घटनाएं हैं जिनका आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है । प्रमुख चोरी की घटना की बात करें तो तकरीबन 15 वर्ष पहले पंचायत भवन के बगल में रहने वाले ज्वेलर्स के व्यापारी के यहां नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के परिवार वालों के हाथ और पैर बांधकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है । ग्रामीण बैंक कटगी में भी दिनदहाड़े लूट की घटना घटित हुई थी । कटगी बस स्टैंड में ही बालाजी ज्वेलर्स के दुकान का ताला टूटा था और चोरी भी हुई थी, इसका खुलासा भी आज तक पुलिस की टीम नहीं कर पाई थी । ऐसे में सवाल यह खड़े हो रहा कि पुलिस का हाथ आखिर अपराधी तक क्यों नहीं पहुंच रहा है?