कलेक्टर पर कार्रवाई : CM भूपेश बघेल ने दिया सूरजपुर कलेक्टर को हटाने का निर्देश, कल मेडिकल जा रहे युवक को मारने पर कार्रवाई, पढ़िए पूरी बात

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 मई 2021

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा के द्वारा एक युवक को मारना भारी पड़ गया । दरअसल इसपर पहले IAS एसोसिएशन ने नाराजगी जताई और अब सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल कलेक्टर को प्रभाव से हटाने निर्देश दे दिया है । दरअसल कल की घटना के बाद तमाम सोशल मीडिया में इसी बात की चर्चा थी कि आखिर कलेक्टर पर कार्रवाई क्यो नहीं हो रहीं है । इसके बाद आज CM भूपेश बघेल ने तत्काल कलेक्टर को प्रभाव से हटाने निर्देश दे दिया है । आपको बता दे कि कल कलेक्टर ने माफी भी मांगी थी । अब जाकर छत्त्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियोें की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जिसके तहत रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं वहीं श्री रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

 

 

 

आपको बता दे की कल से छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा की दादागीरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे शनिवार को शहर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ गश्त पर निकले थे। रास्ते में उन्हें एक लड़का दिखा। उससे पूछताछ की। लड़के का जवाब सुनकर कलेक्टर को कुछ खटका, तो वे लौटे। युवक का मोबाइल मांगा और उसे जमीन पर पटक दिया। फिर एक झापड़ जड़ दिया ।

वीडियो में कलेक्टर पुलिसकर्मियों से कहते दिखे कि ये रिकॉर्डिंग कर रहा है। देख रहे हो इसे… ये साहब का इशारा था, जिसे खाकीधारी समझ गए। जवान ने डंडा लिया और कलेक्टर के सामने खड़े लड़के की पिटाई कर दी। लड़का कहता रहा कि भगवान की कसम ये पर्ची देख लीजिए, मैं टेस्ट करवाकर आ रहा हूं। फिर भी कलेक्टर ये कहकर निकल गए कि इस पर FIR करवाओ

पढ़ें   भेंट-मुलाकात : पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में CM ने ली सरकारी योजनाओं की जानकारी, CM की घोषणा से गदगद हुए क्षेत्रवासी, देखें CM की घोषणाएं

कई और भी बने गुस्से का शिकार
कलेक्टर सुबह से ही गुस्से में थे। लॉकडाउन की गश्त में मिलने वाले आम लोगों को पुलिस से पिटवा रहे थे। जिस पर दया आ रही थी उसे चालान के बाद छोड़ दे रहे थे। एक अन्य घटना में चेकिंग के दौरान उन्होंने एक बाइक सवार को रोका। उसने अपना आई-कार्ड दिखाया, कलेक्टर साहब का दिमाग गरम था। कार्ड को दरकिनार कर पुलिस जवान से बोले क्या देख रहे हो लगाओ एक डंडा। हड़बड़ा कर युवक बाइक से उतरा बोला सर..सर मेरी कोविड में ड्यूटी लगी है कर्मचारी हूं। तो दूसरे अफसरों ने उसे जाने दिया

देखें वीडियो

Share