24 Apr 2025, Thu 1:41:19 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर SDM ने मारा युवक को थप्पड़,सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, पढ़िये लॉकडाउन की एक और थप्पड़ कहानी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 मई 2021

छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया और काफी वायरल हो रहा है । कल सूरजपुर के DM साहब रणवीर शर्मा का वीडियो वायरल हुआ उसके बाद तुरंत राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले ओर एक्शन लेते हुए तबादला कलेक्टर का कर दिया। अब सोशल मीडिया पर सुरजपुर के ही एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है, जिसमें एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत एक युवक को थप्पड़ मार रहे है ।

 

एसडीएम प्रकाश राजपूत ने लॉकडाउन में बाहर घूमते हुए युवक को तमाचा जड़ दिया. साथ ही एसडीएम ने युवक से उठक-बैठक भी कराई. एक ट्विटर यूजर विश्वम्भर चौबे ने ये वीडियो सीएम भूपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा है कि ‘कलेक्टर साहब के थप्पड़ कांड के बाद अब SDM साहब को भी देख लीजिए. ये सूरजपुर के SDM प्रकाश राजपूत हैं.. #lockdown में बाहर घूमते युवक को थप्पड़ मार समझाइश दे रहे हैं. गजब थप्पड़मार प्रशासन है भाई… बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर थप्पड़ कांड में आज कड़ा एक्शन लिया है.थप्पड़ कांड के बाद सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटा दिया गया है ।

देखें वीडियो

Share
पढ़ें   CG में ऑडियो वायरल : पुलिस और गांजा तस्कर के बीच बातचीत का कथित ऑडियो वायरल, कथित ऑडियो में चौकी प्रभारी बोले : "पैसा दो जेल से गांजा ले जाओ....बिना किसी टेंशन के गांजा बेचो....", सुनिये ऑडियो

 

 

 

 

 

You Missed