27 Apr 2025, Sun 12:45:59 AM
Breaking

PM नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में 65 लाख लोगों को दिया स्वामित्व कार्ड: हितग्राहियों से की भावुक बातचीत, गांवों के विकास के लिए ऐतिहासिक दिन घोषित

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रिमोट दबाकर 10 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में स्वामित्व योजना के तहत कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर लगभग 65 लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान हितग्राहियों से संवाद भी किया। मध्य प्रदेश के एक लाभार्थी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उसने जमीन के एवज में 10 लाख रुपये का लोन लिया और उससे डेयरी खोलकर आत्मनिर्भर बना। बातचीत के दौरान हितग्राही भावुक हो गया।

 

राजस्थान के श्रीगंगानगर की एक लाभार्थी रचना ने बताया कि 20 वर्षों से दस्तावेज न होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी। अब स्वामित्व कार्ड मिलने से उन्होंने 7 लाख रुपये का लोन लेकर अपना जीवन बेहतर बना लिया है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन देश के गांवों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पहले शुरू हुई स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी जमीन का अधिकार देना था।

उन्होंने कहा, “आज लगभग 65 लाख लोगों को उनके घर का पक्का दस्तावेज मिला है। यह दस्तावेज उन्हें कई प्रकार के लाभ प्रदान करेगा। मैं सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना से ग्रामीणों को अपने संपत्ति पर अधिकार मिलने के साथ-साथ बैंक से लोन लेने और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सहूलियत होगी।

Share
पढ़ें   47 साल के श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, कर रहे थे अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3' की शूटिंग

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed