दुर्ग, 18 जनवरी 2025
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सैफ अली खान से जुड़े मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई। आरपीएफ ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जो मुंबई से हावड़ा जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बर्थ में सफर कर रहा था।
फोटो से हुई पहचान
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई तस्वीरों के आधार पर युवक की पहचान की गई। ट्रेन जैसे ही दोपहर 2 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया।
मुंबई पुलिस की टीम रवाना
संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी के बाद मामला और गंभीर हो गया है। इस सिलसिले में मुंबई पुलिस की एक टीम दुर्ग के लिए रवाना हो चुकी है। टीम के पहुंचने के बाद संदिग्ध से पूछताछ और मामले की गहराई से जांच की जाएगी।
क्या है मामला?
सैफ अली खान से जुड़े इस मामले में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि मामला किसी गंभीर अपराध या सुरक्षा के उल्लंघन से जुड़ा हो सकता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवक का नाम और उसके अपराध में शामिल होने की संभावना की जांच जारी है।
आरपीएफ की सतर्कता की सराहना
आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिससे एक बड़ा अपराध होने से टल गया। रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग आरपीएफ की सतर्कता और मुस्तैदी की सराहना कर रहे हैं।
इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं और पुलिस की आगे की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है। घटना से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।