प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 जनवरी 2024
छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज राज्य चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे प्रेसवार्ता आयोजित करेगा । प्रेसवार्ता में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का ऐलान हो जाएगा उसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी ।
प्रदेश के 14 नगर निगम में से 10 निगम, 54 नगर पालिका में से 47 पालिकाओं और 124 नगर पंचायतों में से 95 पंचायतों में चुनाव होगा। इसके अलावा प्रदेश के 11,669 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। इस बार पांच नगर निगमों में महिला महापौर चुनीं जाएंगी। इनमें रायपुर, कोरबा और बीरगांव में सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी। जबकि रिसाली में अनुसूचित जाति और दुर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला को महापौर के लिए चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।