25 May 2025, Sun
Breaking

रायपुर ब्रेकिंग: B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा- हम भी नहीं चाहते की जाए उनकी नौकरी, लेकिन नियम और प्रक्रिया से होगा फैसला; मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति देगी रिपोर्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ में B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी को लेकर चल रहे मुद्दे पर मुख्यमंत्री साय ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा, “हम भी नहीं चाहते कि किसी सहायक शिक्षक की नौकरी जाए। लेकिन जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह नियम और प्रक्रिया के तहत होगा।”

इस मामले को लेकर सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति मामले की हर पहलू से जांच करेगी और सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार अंतिम निर्णय लेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और उनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी फैसला शिक्षक समुदाय के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।

B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की ओर से लंबे समय से अपनी नौकरी को सुरक्षित रखने की मांग की जा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री का यह बयान शिक्षकों को राहत देने वाला माना जा रहा है। अब सबकी नजरें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी में विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से की भेंट-मुलाकात, समाज के भवनों के निर्माण की CM ने की घोषणा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed