11 May 2025, Sun 11:11:37 AM
Breaking

महासमुंद में दर्दनाक सड़क हादसा: दुर्ग से पुरी जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, 6 माह की बच्ची की मौत, 43 यात्री घायल

प्रमोद मिश्रा
महासमुंद, 24 जनवरी 2025

सरायपाली के पास हाईवे एनएच 53 पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दुर्ग से पुरी की ओर जा रही एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 43 लोग घायल हो गए, जबकि छह माह की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही टीआई अमित शुक्ला मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। 18 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गंभीर घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 

बस यात्रियों की मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से को भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share
पढ़ें   CM की अध्यक्षता में खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक: डोंगरगढ़ - कबीरधाम - मुंगेली - कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed