प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित मोर हॉस्पिटल संचालक को CMHO ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है । दरअसल, मोर हॉस्पिटल में जेमा बाई का इलाज चल रहा था, मरीज के परिजनों का आरोप है कि तीन दिन तक अस्पताल में रहने के बावजूद मरीज पर कोई ध्यान दिया गया साथ ही परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया है ।
मरीज के परिजन ने बड़ा आरोप लगाते कहा है कि आयुष्मान कार्ड से इलाज शुरू किया गया लेकिन बाद में पैसे की मांग की है । बहरहाल अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है । अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि अस्पताल पर कोई कार्रवाई हो पाती है या नहीं?