प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 जनवरी 2025
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी पहल का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह बस्तर और जशपुर से पदयात्रा शुरू करेंगे। उनका उद्देश्य धर्मांतरण के खिलाफ जागरूकता फैलाना और इसे रोकने के लिए लोगों को एकजुट करना है। शास्त्री ने इस मुद्दे को देश का गंभीर संकट बताया और कहा कि यह अभियान समाज को एकजुट करने का प्रयास है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के जशपुर में स्थित विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चर्च का भी उल्लेख करते हुए कहा कि वह वहां से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे और इसे बस्तर तक ले जाएंगे।
इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने शराबबंदी का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरियों में शराबबंदी लागू की गई है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी इसे लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को सरल और सज्जन व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह राजिम कुम्भ के दौरान उनसे शराबबंदी पर चर्चा करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान छत्तीसगढ़ में सामाजिक और धार्मिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।