प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजधानी रायपुर में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज शाम संपन्न हो गई है। कल दोपहर तक भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है, लेकिन अब तक किसी भी नगर निगम, नगर पालिका या नगर पंचायत के लिए दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। वहीं, दोनों पक्षों के उम्मीदवारों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने गढ़ को मजबूत करने और विपक्ष के प्रभाव वाले इलाकों में सटीक उम्मीदवार उतारने की रणनीति बना रही हैं। साथ ही, टिकट को लेकर दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण आंतरिक खींचतान भी देखने को मिल रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों ही पार्टियां जातीय समीकरण, स्थानीय प्रभाव और जनता के रुझान को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चयन करेंगी। कल दोपहर तक उम्मीदवारों के नाम घोषित होने की संभावना है, जिससे चुनावी माहौल और गर्मा सकता है।