प्रमोद मिश्रा
सुकमा, 25 जनवरी 2025
सुकमा जिले के चिंतलनार के तिम्मापुरम गाँव में हुए आईईडी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुई बिटिया सोढ़ी मल्ले का सफल इलाज अब पूरा हो गया है। घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हुई बिटिया सोढ़ी ने “राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में अपने पिता के साथ मुलाकात की। इस दौरान बिटिया के चेहरे की खुशी और उसके पिता की आँखों में संतोष झलक रहा था।
मुख्यमंत्री ने बिटिया के साहस और मुस्कान की सराहना करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि बिटिया सोढ़ी का साहस सभी को प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बहाल करने के सरकार के प्रयासों पर भी बात की। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश से जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा होगा।
– विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़