प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन (CGMSC) में गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में छापेमारी की है। यह कार्रवाई गवर्नमेंट सप्लायर मोक्षित कॉरपोरेशन और CGMSC के अधिकारियों के ठिकानों पर की जा रही है।
दुर्ग में प्रमुख ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच
सूत्रों के अनुसार, EOW-ACB की टीम दुर्ग के पुलगांव चौक स्थित मोक्षित कॉरपोरेशन के ऑफिस और खंडेलवाल कॉलोनी में सप्लायर के निवास पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। यह कार्रवाई सिद्धार्थ चौपड़ा और उनके तीन भाइयों के घरों और कार्यालयों पर भी की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में गड़बड़ी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। आगे की जांच जारी है।