12 May 2025, Mon 10:41:54 AM
Breaking

रायपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन: दो हजार बाहरी संदिग्धों की पहचान और दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस लाइन में पूछताछ, बढ़ते अपराधों के मद्देनजर चलाया गया अभियान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध और गैर कानूनी गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। इसी क्रम में दुर्ग, कवर्धा के बाद अब राजधानी रायपुर में घुसपैठियों की पहचान आज की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लगभग दो हजार बाहरी संदेहियों को बसों में भरकर आज सुबह पुलिस लाइन लाया गया है।

 

पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ कर रहे हैं। एसएसपी के अनुसार ऐसे लोगों को पुलिस लाइन लाया गया है जो शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे। इन सभी की पहचान की जा रही है की वे कहाँ से आए हैं, उनके आने का प्रयोजन क्या है तथा उनके पास मौजूद दस्तावेजों की भी जांच जारी है । पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नार्थ ईस्ट, बिहार, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पुलिस आधार कार्ड मशीन से संदेहियों के डेटा को मैच कर रही है।

Share
पढ़ें   होम वोटिंग के दूसरे दिन घर-घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग : 96 वर्षीय श्रीमती गुप्ता ने मतदान कर दिया आयोग को धन्यवाद

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed