16 Mar 2025, Sun 5:33:15 PM
Breaking

प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग: छतनाग घाट के सेक्टर-22 में कई पंडाल जलकर खाक, दमकल की टीमें मौके पर, भगदड़ के अगले दिन मचा हड़कंप

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रयागराज, 30 जनवरी 2025

महाकुंभ मेले के सेक्टर-22 स्थित छतनाग घाट पर गुरुवार को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई पंडाल जलकर खाक हो गए। राहत की बात यह रही कि जहां आग लगी, वहां लोग मौजूद नहीं थे, इसलिए किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

 

 

दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

मौनी अमावस्या पर मची थी भगदड़, 40 से अधिक की मौत

इस घटना से एक दिन पहले, बुधवार को मौनी अमावस्या के पावन स्नान के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई, हालांकि प्रशासन ने 30 मौतों की पुष्टि की थी।

19 जनवरी को भी लगी थी आग

इससे पहले, 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में भीषण आग लगी थी। शास्त्री ब्रिज के पास गीता प्रेस के कैंप में आग लगने से 180 कॉटेज जल गए थे। प्रशासन के अनुसार, गैस लीक होने के कारण आग लगी थी, जिसमें दो सिलेंडर ब्लास्ट भी हुए थे। हालांकि, उस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी।

Share
पढ़ें   ओडिशा में गरजे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, बोले- 25 सालों से लुट कर राज्य को बर्बाद कर दी नवीन पटनायक की सरकार

 

 

 

 

 

You Missed