16 Mar 2025, Sun 5:42:29 PM
Breaking

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: गरियाबंद में बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, 10 नए चेहरे शामिल, जानें किसे कहां से मिला टिकट!

मीडिया 24 डेस्क

गरियाबंद, 30 जनवरी 2025

भारतीय जनता पार्टी ने गरियाबंद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 10 नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है, जबकि चंद्रशेखर साहू को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

 

 

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची:

  • क्षेत्र क्रमांक 1: नंदनी कोमल ढीढी
  • क्षेत्र क्रमांक 2: नंदनी ओंकार साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 3: चंद्रशेखर साहू (पूर्व जिला पंचायत सदस्य)
  • क्षेत्र क्रमांक 4: लेखुराम धुर्वा
  • क्षेत्र क्रमांक 5: शिवांगी चतुर्वेदी
  • क्षेत्र क्रमांक 6: लालिमा पारस ठाकुर (पूर्व गरियाबंद जनपद अध्यक्ष)
  • क्षेत्र क्रमांक 7: मुकेश बिसेन
  • क्षेत्र क्रमांक 8: श्रुति ध्रुवा
  • क्षेत्र क्रमांक 9: गौरी शंकर कश्यप
  • क्षेत्र क्रमांक 10: नेहा सिंघल (पूर्व देवभोग जनपद अध्यक्ष)
  • क्षेत्र क्रमांक 11: शोभा चंद पात्र

इसके अलावा, पंचायत चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • नामांकन प्रक्रिया: 27 जनवरी से शुरू
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि: 6 फरवरी
  • मतदान तिथियाँ: 17, 20 और 23 फरवरी
  • मतगणना तिथियाँ: 18, 21 और 24 फरवरी

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Share
पढ़ें   #चलबो_गोठान_खोलबो_पोल अभियान के तहत गौठानों में पहुंचे BJP नेता गणेश शंकर मिश्रा...भ्रमण के बाद किया बड़ा खुलासा

 

 

 

 

 

You Missed