16 Mar 2025, Sun 5:42:20 PM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : देश का आम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण…CM विष्णुदेव साय रायपुर और राजनांदगांव के कार्यक्रम में होंगे शामिल…HMPV वायरस की छत्तीसगढ़ में एंट्री…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 फरवरी 2025

मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट आज पेश होगा। निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी। बजट 2025 से टैक्सपेयर्स से लेकर किसानों तक और महिलाओं से लेकर युवाओं तक की बड़ी उम्मीदें हैं। बजट में इनकम टैक्स में छूट से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ने तक उम्मीदें की जा रही हैं।

 

 

पीएम मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले संकेत दिया कि इस बार गरीबों, मिडल क्लास और महिलाओं के लिए कई नई पहलों का ऐलान हो सकता है।

CM विष्णुदेव साय होंगे रायपुर और राजनांदगांव के कार्यक्रम में शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे । उसके बाद विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव में शामिल होने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के चंद्रगिरी जाएंगे ।

HMPV वायरस की एंट्री

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक अस्पताल में भर्ती तीन वर्षीय बालक में मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पता चला है, जो राज्य में इस तरह का पहला संक्रमण है । स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि पड़ोसी कोरबा जिले का रहने वाला बच्चा 27 जनवरी को सर्दी-खांसी की शिकायत के चलते यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था । उन्होंने बताया कि एचएमपीवी का मामला होने के संदेह में उसके स्वाब के नमूने जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजे गए थे ।

पढ़ें   जन्मदिन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुजुर्गों संग काटा केक : मां महामाया के किए दर्शन, सफाईकर्मियों के पखारे पैर, रतनपुर-कोटा में करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, हितग्राहियों को बांटी आवास की चाबी

उन्होंने बताया कि जांच में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बालक को अस्पताल के अन्य मरीजों से अलग आईसीयू में ले जाया गया ।

सेहत में सुधार नहीं, भाई-बहन भी निगरानी में 

हालांकि, भर्ती होने के बाद से बालक में कोई सुधार नहीं दिखा है और हम उसे आगे के उपचार के लिए एम्स रायपुर ले जाने पर विचार कर रहे हैं । बच्चे के तीन अन्य भाई-बहनों को भी निगरानी में रखा गया है, हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं ।

बिलासपुर जिले में अलर्ट

उन्होंने कहा कि एचएमपीवी का पहला मामला सामने आने के बाद बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं कोरबा के उस इलाके में सर्वेक्षण किया जा रहा है जहां बच्चा रहता है ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed