18 Mar 2025, Tue 6:13:52 AM
Breaking

रायपुर नगर निगम की नई पहल: बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के एंट्री बैन, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कदम

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 फ़रवरी 2025

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने नगर निगम प्रशासन ने अच्छी पहल की है. अब हेलमेट लगाकर आने पर ही रायपुर नगर निगम में प्रवेश मिलेगा. आज से निगम मुख्यालय में बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

 

 

कलेक्ट्रेट के बाद अब निगम मुख्यालय में भी दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं देने का नियम बनाया गया है. वहीं बिना सीट बेल्ट गाड़ी चला रहे लोगों को भी निगम के अंदर नहीं आने दिया जाएगा. इसके लिए आज से निगम मुख्यालय के बाहर ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे. लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह फैसला लिया गया है.

Share
पढ़ें   रायपुर स्मार्ट सिटी को हांगकांग में डिजिटल डोर नंबर प्रोजेक्ट के लिए मिला इंटरनेशनल अवार्ड

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed