प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 फ़रवरी 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे से पशुधन विकास विभाग, मछली पालन विभाग और परिवहन विभाग की क्रमशः बैठक लेंगे । बैठक में सभी विभाग के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे । इस दौरान सभी विभागों को नया टास्क दिया जाएगा ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी का दिन
छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में आज नामांकन वापस लेने का दिन है । आज से स्क्रुटनी की शुरुआत होगी और 6 फरवरी तक नाम वापस लेने का समय रहेगा । प्रदेश के लगभग 11 हजार से अधिक पंचायतों में नामांकन की प्रक्रिया कल पूर्ण हुई है उसके बाद आज नामांकन वापसी का दिन है । पंचायतों में तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा ।
कांग्रेस नगरीय निकायों के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र
प्रदेश के नगरीय निकायों के लिए कांग्रेस कल सभी जिलों में घोषणा पत्र जारी करेगी । इससे पहले बीजेपी ने कल यानी 3 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है ।