प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर उन्हें आज ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान ईडी उनके न्यायिक रिमांड को बढ़ाने की मांग कर सकती है।
ईडी ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच के दौरान कवासी लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था, जहां कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे। पूछताछ के बाद, ईडी ने 15 जनवरी को लखमा को गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि लखमा शराब सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे और उनके निर्देश पर सिंडिकेट का काम चल रहा था। इसके अलावा, लखमा ने शराब नीति में बदलाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में FL-10 लाइसेंस की शुरुआत हुई।