प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 5 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बड़ी जनसभा के साथ मेगा रोड शो करने वाले हैं । मुख्यमंत्री आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोरबा और रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे।
सुबह 11:30 बजे वे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 11:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा कोरबा के लिए रवाना होंगे और 12:20 बजे एसईसीएल मुड़ापार हेलीपेड, कोरबा पहुंचेंगे। इसके बाद वे कार द्वारा घण्टाघर मैदान, कोरबा पहुंचकर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद वे पुनः हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री 2:00 बजे ओ.पी. जिंदल एयरस्ट्रिप, रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां कुछ समय आरक्षित रहेगा। 2:30 बजे वे कार द्वारा रायगढ़ के सत्ती गुड़ी चौक के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:40 बजे वहां पहुंचेंगे। इसके बाद वे 2:40 बजे से 4:00 बजे तक शहर में भव्य रोड शो करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
रोड शो के समापन के बाद मुख्यमंत्री 4:05 बजे मिनीमाता चौक, रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे 4:10 बजे से 4:40 बजे तक विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वे 4:40 बजे छातामुड़ा चौक, रायगढ़ से प्रस्थान करेंगे और 4:50 बजे ओ.पी. जिंदल एयरस्ट्रिप, रायगढ़ पहुंचकर हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी । तय कार्यक्रम के मुताबिक सभी जिलों में एक साथ सुबह 11 बजे अपना घोषणा पत्र जनता के बीच कांग्रेस लाएगी । बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद यह महत्वपूर्ण होगा कि किन विषयों को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में लाती है ।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कल छत्तीसगढ़ प्रवास
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का कल छत्तीसगढ़ आगमन होगा। अमित शाह दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ हैलीपैड आएंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे।
अमित शाह श्री चंद्रगिरी तीर्थ में दोपहर 1.10 बजे पहुंचेंगे । जहां वे विभिन्न कार्यक्रम के तहत आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ’ में शामिल होंगे। दोपहर 2.10 बजे से 2.40 मिनट तक अमित शाह विद्यायतन समाधि स्मारक चन्द्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में आयोजित विनयांजलि समारोह में शामिल होंगे।
इसके पश्वात अमित शाह सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 2 .50 बजे छोटी श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ से अपराह्न 3.45 बजे पर माना रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।