4 Apr 2025, Fri 12:18:19 AM
Breaking

रायपुर में 8 फरवरी को होगा आर्ट, लिट्रेचर और फिल्म फेस्टिवल: इंटरनेशनल फिल्मों की धूम, छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक ‘मंदराजी’ की स्क्रीनिंग, एंट्री फ्री!

  • अंतरराष्ट्रीय फिल्मों समेत जम्मू से केरल तक की फिल्मों की भागीदारी
  • 150 से अधिक फिल्मों में से 15 का चयन, 5 फिल्मों को मिलेगा पुरस्कार
  • छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म ‘मंदराजी’ की होगी स्क्रीनिंग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 फ़रवरी 2025

रायपुर एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल (RALFF) का आयोजन 8 फरवरी 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के प्रथम तल में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1:00 बजे होगा, जिसमें प्रदेशवासियों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस अवसर पर पद्मश्री पंडी राम मंडावी मुख्य अतिथि होंगे।

 

अंतरराष्ट्रीय फिल्मों समेत 150 से अधिक प्रविष्टियां

इस वर्ष फेस्टिवल में 150 से अधिक फिल्मों की एंट्री आई है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ जम्मू-कश्मीर से केरल तक की विविध भाषाओं और शैलियों की फिल्में शामिल हैं। इनमें से 15 चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और 5 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक ‘मंदराजी’ की स्क्रीनिंग

फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म ‘मंदराजी’ का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। यह फिल्म दाऊ मंदराजी और छत्तीसगढ़ी कलाकारों के जीवन पर आधारित है। किशोर सारवा और नंद किशोर साहू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार करण खान दाऊ मंदराजी की भूमिका निभा रहे हैं।

फेस्टिवल के उद्देश्य और महत्व

फेस्टिवल की क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और सिनेमा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा, “यह फेस्टिवल छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ देश-विदेश के दर्शकों को उनकी रचनात्मकता से परिचित कराने का माध्यम भी है।”

फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने कहा, “यह सिर्फ फिल्मों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान, कला की सराहना और नए सृजन की प्रेरणा का मंच है। हमारा प्रयास है कि हर वर्ष इस आयोजन को और व्यापक बनाया जाए, जिससे छत्तीसगढ़ के कलाकारों की प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाई मिले।”

फेस्टिवल का तीसरा संस्करण

यह फेस्टिवल तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी भारत भर से 150 से अधिक फिल्मों ने भाग लिया है, जिनमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, कलाकार और युवा फिल्मकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।

पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवा रायपुर में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास , ‘कमर्शियल हब’, एरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’ एवं ‘अमर जवान ज्योति स्मारक’ की रखेंगे आधारशिला 

फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण

इस आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शनी, परिचर्चा सत्र और कार्यशालाएं प्रमुख आकर्षण होंगे। इसके अलावा, शाम को अवार्ड सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जहां विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

  • फेस्टिवल मॉडरेटर: डॉ. अनिल द्विवेदी (फिल्म समीक्षक व वरिष्ठ पत्रकार)
  • होस्ट: स्वाति पांडे और आरजे नमित

मुख्य कार्यक्रम विवरण

परिचर्चा सत्र

  1. “जिंदगी… कैसी है पहेली” – वक्ता: रवि वल्लुरी, अज़ीम उद्दीन, भगवत जायसवाल, दिव्यांश
  2. “दिस क्राइंग अर्थ, दीज वीपिंग शोर्स (ट्रांसनेशनल इंडिजिनस डायलॉग)” – वक्ता: मीर अली मीर, सेसिलिया डियाज़, किरण भट, मुकेश पांडे

फिल्म स्क्रीनिंग

  • बायोपिक: मंदराजी
  • हिंदी शॉर्ट फिल्में: कदम, बंटू’स गैंग, बोटल, द स्ट्रीट एंजल, 04, बिटवीन वर्ल्ड्स
  • डॉक्यूमेंट्री: चिंताराम, जुनून और ज़माना
  • बहुभाषी शॉर्ट फिल्में:
    • ब्यांव (राजस्थानी), प्रदक्षिणा (मराठी), एनाउंसमेंट – ए मार्टर स्टोरी (हिंदी)
    • थुनाई (तमिल), हेल्प योरसेल्फ (अंग्रेजी/हिंदी), मन आसाई (तमिल), जमगहीन (छत्तीसगढ़ी), कमजखीला (अन्य), द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)

कार्यशालाएं

  1. फिल्म निर्माण की अवधारणा – डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी
  2. परफेक्ट योर मैन्युस्क्रिप्ट – लक्ष्मी वल्लुरी
  3. इमोशन्स थ्रू एडिटिंग – बिरजू कुमार रजक

यह फेस्टिवल न केवल छत्तीसगढ़ के सिनेमा और कला जगत को बढ़ावा देगा, बल्कि दर्शकों को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की समृद्ध विविधता से रूबरू कराएगा।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed