6 Apr 2025, Sun 3:55:14 PM
Breaking

CG में नौकरी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: आरोपी फुटबॉल कोच जावेद खान ने मंत्रालय में सेटिंग का दिया झांसा, 10 से ज्यादा युवाओं से ठगे 50 लाख, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर, 03 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी फुटबॉल प्रशिक्षक जावेद खान ने खुद को मंत्रालय रायपुर का कर्मचारी बताकर 10 से ज्यादा युवाओं से करीब 50 लाख रुपये हड़प लिए।

सरकारी नौकरी का लालच देकर की ठगी

 

तखतपुर क्षेत्र के निगारबंद निवासी दीपक राजपूत 2021-22 में जिला पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात जावेद खान से हुई, जिसने खुद को खेल विभाग का कर्मचारी बताया और सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

एडवांस रकम और जरूरी दस्तावेज लिए

अक्टूबर 2021 में जावेद ने दीपक समेत अनिश राजपूत, सूरज राजपूत, प्रताप राजपूत, जगमीत सिंह खालसा, हर्षवर्धन ठाकुर, शिल्पा ठाकुर, अविनाश साहू, श्यामू कश्यप समेत 10 से अधिक युवाओं को भरोसा दिलाया कि वह मंत्रालय रायपुर में नौकरी दिला सकता है। इसके लिए उसने 50% रकम एडवांस और बाकी नौकरी लगने के बाद देने की शर्त रखी।

पीड़ितों से आरोपी ने मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। दीपक ने दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच 5 लाख रुपये कैश में दिए, जबकि अन्य युवाओं ने भी लाखों रुपये आरोपी को सौंप दिए।

तीन साल बाद भी नौकरी नहीं, तब खुली ठगी की पोल

सालों तक नौकरी का इंतजार करने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला, तो युवाओं ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोपी जावेद खान बहाने बनाकर टालमटोल करता रहा और पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पढ़ें   गांजा तस्कर गिरफ्तार : गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 03 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, कार में विशेष मोडिफिकेशन चेंबर बनाकर की जा रही थी गांजा की तस्करी

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी जावेद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इस ठगी में कोई और भी शामिल था।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed