6 Apr 2025, Sun 2:18:14 PM
Breaking

महादेव सट्टा मामले में नया खुलासा: भिलाई नगर निगम उप-सभापति मन्नान गफ्फार खान पर सट्टा पैनल चलाने और युवक को बंधक बनाकर पीटने के गंभीर आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

भिलाई, 03 अप्रैल 2025

महादेव सट्टा मामले में अब भिलाई नगर निगम के कांग्रेस पार्षद और उप-सभापति मन्नान गफ्फार खान पर गंभीर आरोप लगे हैं। कैंप 2 चटाई क्वार्टर निवासी उत्तम सिंह उर्फ बॉबी (25) ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मन्नान और उसके भाई मिलकर महादेव आईडी का पैनल चला रहे हैं।

बैंक अकाउंट का किया दुरुपयोग

 

बॉबी के मुताबिक, मन्नान और उसके भाइयों जोहेब और सद्दाम से उसकी अच्छी दोस्ती थी। दो महीने पहले मन्नान ने उससे बैंक अकाउंट मांगा, यह कहते हुए कि कुछ पैसे मंगवाने हैं और जल्द ही लौटा देगा। लेकिन बाद में बैंक से फोन आया कि खाते में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। जब बॉबी ने अपना अकाउंट वापस मांगा, तो उसे बहाने बनाकर टाल दिया गया।

मारपीट का आरोप

बॉबी ने दावा किया कि जब उसने अपने खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए, तो मन्नान और उसके भाइयों ने उसे पकड़कर मुबीन पर्दा क्लाथ स्टोर ले जाकर बुरी तरह पीटा। यहां तक कि जब उसकी बुजुर्ग मां बचाने आई, तो उसे भी धक्का देकर भगा दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि बॉबी की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। महादेव सट्टा पैनल चलाने के आरोपों की जांच की जा रही है। बैंक अकाउंट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मन्नान ने बताया आरोप बेबुनियाद

वहीं, मन्नान गफ्फार खान ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि बॉबी खुद नशे की गोलियां बेचता है और नशे में रहता है। उसने चाकू दिखाकर उसके भाई को धमकाया था, जिससे झगड़ा हुआ। अब वह झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है।

Share
पढ़ें   ज़रुरी ख़बर : कांग्रेस विधायक बृहस्पत ने की राजस्थान में पढ़ रहे छात्रों से अपील-'मैंने CM के सलाहकारों को पूरी जानकारी दी है, आप लोग जल्द अपने घर आओगे,' क्या कहा कद्दावर विधायक ने, पढ़िये

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed