प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 फरवरी 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा से संबंधित तनाव से निपटने के तरीकों पर बातचीत कर टिप्स देते हैं। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) प्रोग्राम नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आज सुबह 11 बजे से होगा। यह पीपीसी का आठवां संस्करण है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बच्चों को परीक्षा के तनाव से उबरने के उद्देश्य से मदद के लिए कार्यक्रम को देखने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो में मोदी विभिन्न राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, केरल, त्रिपुरा और बिहार से आए छात्रों को अपने हाथ से तिल-गुड़ बांटते नजर आ रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री बच्चों से हल्के-फुल्के अंदाज में हैंड राइटिंग सुधारने से जुड़ी बात करते हैं। वह बच्चों को गणित विषय के लिए क्रिकेट मैच में बल्लेबाज की तरह दबाव की परवाह नहीं करने की सलाह देते नजर आए।
इस बार पीपीसी खास
इस बार पीपीसी बेहद खास होगा। पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण, सदगुरु, विक्रांत मैसी, मैरी कॉम जैसी दिग्गज हस्तियां भी छात्रों को टिप्स देंगी।
कार्यक्रम में शामिल होने वाली हस्तियां इस प्रकार हैं-
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और जाने माने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव
बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम
पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा
सेलेब्रिटी फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर
न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल
फूडफार्मर (रेवंत हिमात्सिंगका)
12th फेल विक्रांत मैसी
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
टेक्निकल गुरु जी (गौरव चौधरी)
एडलवाइस म्युचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता
CM विष्णुदेव साय भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में शामिल होंगे । इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ पीएम मोदी चर्चा करते नजर आएंगे ।
शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर को नोटिस जारी
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर की गई है। सूत्रों के अनुसार, एजाज ढेबर ने नगरीय निकाय चुनावों का हवाला देकर पूछताछ से छूट मांगी है, लेकिन जांच एजेंसी की सख्ती के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।