ब्यूरो रिपोर्ट
रायपुर, 10 फ़रवरी 2025
अशोक रतन निवासी एक बुजुर्ग, इंद्र मोहन सिंघल, के साथ साइबर ठगों ने शेयर में निवेश कराने के नाम पर 31.5 लाख रुपए की ठगी की। ठगों ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर उनसे संपर्क किया और शेयर कारोबार की ट्रेनिंग देने के बहाने एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। इस ग्रुप में ढाई सौ से ज्यादा सदस्य और कई एडमिन थे, जो शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी देते थे।
ग्रुप में बताया गया कि उनके जरिए निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होगा। झांसे में आए बुजुर्ग ने धीरे-धीरे 31.5 लाख रुपए ठगों के बताए खातों में जमा कर दिए, जिसे फर्जी कंपनियों में निवेश दिखाया गया। वॉट्सएप ग्रुप में उनके निवेश की रकम दिखती रही, लेकिन जब उन्होंने उसे निकालने की कोशिश की, तब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
इसी तरह की एक अन्य शिकायत कचना निवासी महावीर तावणिया ने खम्हारडीह थाने में की है। साइबर ठगों ने स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर उनसे 6.9 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। फिलहाल, मोवा, पंडरी और खम्हारडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है।