प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 फ़रवरी 2025
राजधानी रायपुर के अनुपम नगर इलाके में दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। चार बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताते हुए घर में घुसकर 60 लाख रुपये की नकदी और बहुमूल्य सामान लूट लिया।
आर्मी की वर्दी पहनकर घर में घुसे अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी आर्मी की वर्दी में पहुंचे थे। घर में घुसते ही उन्होंने दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी नकदी और गहनों को लूट लिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही थाना खम्हारडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।